Best 90+ Waqt Shayari in Hindi 2025
Waqt Shayari – जब वक्त सिखाता है जिंदगी के असली सबक
वक्त यानी समय, जो न किसी के लिए रुकता है और न किसी को चेतावनी देता है। कभी ये हमें ऊपर उठाता है, तो कभी ज़मीन पर ला देता है। Waqt Shayari उन जज़्बातों को बयां करती है, जब इंसान जीवन के उतार-चढ़ाव से गुजरता है। यह शायरी सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि वो एहसास हैं जो हम वक्त के साथ महसूस करते हैं।
जब जिंदगी में बुरा वक्त आता है, तो बहुत कुछ बदल जाता है – रिश्ते, हालात और सोच। इसी बदलते वक्त की तासीर को बयां करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं एक से बढ़कर एक Waqt Shayari in Hindi, जो आपको हौसला भी देगी और एहसास भी दिलाएगी कि आप अकेले नहीं हैं।
Waqt Shayari
वक़्त बदलता है ज़िंदगी के साथ,
ज़िंदगी बदलती है वक़्त के साथ।
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
बस अपने ही बदल जाते हैं वक़्त के साथ।
वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर
आदत इसकी भी आदमी सी है
सदा ऐश दौराँ दिखाता नहीं
गया वक़्त फिर हाथ आता नहीं
वक्त रुला देता है, वक्त हंसा देता है
वक्त की यारी में इंसान सब कुछ भुला देता है
डर नहीं लगता मुझे इस रात के अंधेरे से
ये तो वक़्त की पाबंद है, ढल ही जाएगी !!
वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है !
औरों की मर्जी से कभी जिया नहीं करते
हम वक्त पर अफसोस किया नहीं करते !!
उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगो की तरह हम
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदो की तरह हम
कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक़्त ने
तजुर्बा देकर वो मुझसे मेरी नादानियाँ ले गया
Waqt Kismat Sad Shayari
वक्त की धुंध में छुप जाते हैं ताल्लुक
बहुत दिनों तक किसी की आँख से ओझल ना रहिये।।
जैसे तुमने वक़्त को हाथ में रोका हो
सच तो ये है तुम आँखों का धोख़ा हो !!
वक्त नहीं लगता दिल को दिल तक आने में
पर सादियां लग जाती है एक रिश्ता भूलने में!
तुझे चाहने वाले कम न होंगे,
वक्त के साथ शायद हम न होंगे,
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना,
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे.
अदब से की थी शुरुआत जिसने…
बिछड़ते वक्त
उसने ज़लील बहुत किया…
Waqt Shayari in Hindi
वक्त ने किया क्या हसीं सितम
तुम रहे न तुम, हम रहे न हम
जिंदा दिल रहिए जनाब, ये चेहरे पे उदासी कैसी
वक्त तो बीत ही रहा है, उम्र की ऐसी की तैसी
वजह की तलाश में वक्त ना गवाया करो
वेवजह, बेपरवाह, बेझिझक बस मुस्कुराया करो
समय से बड़ा बदलाव
इस संसार में कोई नहीं है!
उस ने इस तरह से बदला है रवय्या अपना
पूछना पड़ता है हर वक़्त, तुम्हीं हो ना दोस्त?
Waqt Khamoshi Shayari
अगर फ़ुर्सत मिले पानी की तहरीरों को पढ़ लेना
हर इक दरिया हज़ारों साल का अफ़्साना लिखता है
एक दिन मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी खूब रोया
बोला बन्दा तू ठीक है बस मैं ही ख़राब चल रहा हूँ !!
अपने ख़िलाफ बातें,
मैं अक्सर खामोशी से सुनता हूँ
जवाब देने का हक,
मैने वक्त को दे रखा है
मैं इस वक्त कहा मिलूंगा
मुझे ख़ुद से एक ज़रूरी बात करनी है।
वक़्त हर ज़ख़्म का
मरहम तो नहीं बन सकता
दर्द कुछ होते हैं
ता-उम्र रुलाने वाले !!
Bura Waqt Shayari
बुरे वक्त में भी जो तुमसे जुदा ना हो,
गौर से देखना कहीं खुदा ना हो..!!
आँखोँ के परदे भी नम हो गएबातोँ के सिलसिले भी कम हो गए
पता नही गलती किसकी हैवक्त बुरा है या बुरे हम हो गए…
ए वक्त जरा संभल के चल कुछ बुरे,
लोगों का कहना है कि तू सबसे बुरा है।
वक्त तू कितना भी सता ले हमे लेकिन याद रख,
किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे…
वक्त को बुरा ना कहो,
लोगो की असलियत यही दिखाता है।
Zindagi Waqt Shayari
इतनी जल्दी हार मत मान जिंदगी से
आज वक़्त बुरा है तो कल अच्छा भी होगा !!
वक्त जैसा भी हो बिताता जरुर है
आदमी अगर ठान ले तो वक्त से भी जीतता जरुर है!
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी
सोचा कुछ
किया कुछ हुआ कुछ मिला कुछ
इतने दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूँ ।
ऐ जिन्दगी देख तुझे कैसे हरा रहा हूँ।।
वक़्त अच्छा भी आएगा ‘नासिर’
ग़म न कर
ज़िंदगी पड़ी है अभी
Waqt Shayari in English
Jo waqt ke saath nahi badalta
Waqt use badal deta hai
Kabhi khilaaf to kabhi saath hota hai
Insaan ki barbaadi mein waqt ka bhi haath hota hai
Waqt aur insaan,
Kab badal jaaye pata hi nahi chalta.
Waqt ki yaari to har koi kar leta hai,
Maza to tab hai jab,
Waqt badle aur yaar na badle.
Mujhe sabr karna
Aur tumhe kadr karna
Ab waqt hi sikhaayega..!!
Waqt bura ho tab mehnat karna
Aur achha ho tab madad karna…!
Waqt Kismat Naseeb Shayari
दौर भी बदलेगा और लब भी मुस्कुराएँगे
वक्त के फ़रिश्ते जब खुशियाँ लेकर आयेंगे।
कभी वक्त मिला तो जुल्फें तेरी सुलझा दूंगा,
आज उलझा हूं जरा वक्त को सुलझाने में।
हर लम्हा एक कहानी है सुनने वाला चाहिए
वक्त का तराज़ू बस सम्हालने वाला चाहिए..
ये न सोचो कल क्या हो
कौन कहे इस पल क्या हो
जिनके हाथों में हो वक़्त की कलम
अपनी क़िस्मत
वो खुद ही लिखा करते हैं !!
Waqt Waqt Ki Baat Hai Shayari
वक़्त पड़ा तो हमसे अपने ही मुँह मोड़ गए
इस जहां में हम कितना अकेले हो गए
वक़्त और किश्मत पर कभी घमंड ना करो
सुबह उनकी भी होती है जिन्हे कोई याद नहीं करता
वक्त पर आया करता था जवाब उनका
ये भी एक वक्त की बात हुए करती थी
वो वक्त सी थी जो गुजर गई,
और मैं यादों सा था जो ठहर गया !
तलातुम आरज़ू में है
न तूफ़ाँ जुस्तुजू में है
जवानी का गुज़र जाना है
दरिया का उतर जाना
Bure Waqt Ki Shayari
बुरा वक्त भी क्या कमाल का होता है साहेब
जी जी करने वाले भी
तू तू करने लगते हैं !!
बुरा वक्त तो सबका आता हैं,
कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता हैं…
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है!
कौन अपना कौन पराया
बुरे वक्त ने सब बताया
तुम्हारा किया तुम्हे ही बतलाता है
समय आइना जरूर दिखलाता है!
Emotional Waqt Time Shayari
एक अच्छे वक्त का ही तो
हर किसी को इंतजार रहता है
पर ये वक्त है कि हर
वक्त बदलता ही रहता है.!!
किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब
सबक वही याद रहता है जो वक्त और लोग सिखाते है !!
मेरे महबूब की प्यारी बातें,
मेरे हर पल को हसीन बनाती है,
इंतजार भी करता हूं उसका,
उस वक्त को भी सुंदर बनाती है.
अपना पन तो सब दिखाते है
पर कौन अपना है
ये वक्त ही बताता है
वक्त का खास होना जरूरी नहीं
खास लोगों के लिए
वक्त होना जरूरी है !!
Waqt Par Shayari
दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था
जिम्मेदारियों के बीच कभी वक्त ही नही मिला!
वक्त की रफ़्तार रुक गयी होती,
शर्म से आँखें झुक गयी होती,
अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का,
तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती.
आने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है,
पर वक्त सबका आता है
वक्त, मौसम और लोगों की एक ही फितरत होती है,
कब कौन और कहाँ बदल जाए कुछ कह नहीं सकते !
जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है
Waqt Ki Shayari
वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा
कभी किसी को कुछ नहीं मिलता
ज़रा सा वक़्त जो बदला तो हम पे हँसने लगे
हमारे काँधे पे सर रख के रोने वाले लोग
संघर्ष की राहों पर चल कर इंसान सफल हो जाता है,
विश्वास जो होता है खुद में
तो समय बदल ही जाता है।
जैसे दो मुल्कों को
इक सरहद अलग करती हुई
वक़्त ने ख़त ऐसा खींचा
मेरे उस के दरमियाँ
वक़्त बहुत कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी !!
Dard Rishte Waqt Shayari
वक़्त बदला हालत बदले
जो थे हमारे हमदम उनके नज़रियात बदले
जनाब मालूम नहीं था की ऐसा भी एक वक़्त आएगा,
इन बेवक़्त मौसमों की तरह तू भी क्षणभर में यू बदल जायेगा।
सच्चे रिश्ते कुछ नहीं माँगते,
सिवाए वक्त और इज्जत के।
बख्शे हम भी न गए
बख्शे तुम भी न जाओगे
वक्त जानता है
हर चेहरे को बेनकाब करना !!
वक़्त का बोझ तब बढ़ जाता है,
जब इंतज़ार किसी का सिद्दत से होता है !!
Read more: Sad Shayari – सैड शायरी हिंदी
Frequently Asked Question
My Last Words
Waqt सबका आता है, अच्छा भी और बुरा भी। फर्क बस इतना है कि हम उसे कैसे लेते हैं। इस लेख में बताई गई Waqt Shayari in Hindi सिर्फ शेर नहीं हैं, बल्कि वो एहसास हैं जो आपने कभी न कभी ज़रूर महसूस किए होंगे। Shayari हमें भावनाओं को बयां करने का खूबसूरत जरिया देती है। उम्मीद है कि आपको ये कलेक्शन पसंद आया होगा और आप इसे अपने खास लोगों के साथ ज़रूर शेयर करेंगे।
Keep the emotions alive. Thanks for visiting Shayarist.in!