Best 150+ Dhoka Shayari in Hindi – New Collection
Dhoka Shayari दिल की उस चुप्पी को आवाज़ देती है जो तब टूटती है जब कोई अपना धोखा दे जाता है। मैंने खुद ये महसूस किया है — जब भरोसा टूटा, तो लफ़्ज़ ही सहारा बने। हम सबकी ज़िंदगी में कोई न कोई ऐसा लम्हा आता है, जब किसी अपने ने ऐसा घाव दिया होता है जिसे सिर्फ़ शायरी ही बयां कर सकती है।
इस लेख में हमने Dhoka Shayari in Hindi, Love Dhoka Shayari, और साथ में कुछ Dhoka Shayari in English भी शामिल की हैं, ताकि आप अपने जज़्बात हर भाषा में बयां कर सकें।
नीचे दी गई शायरी को पढ़ें, अपने हाल-ए-दिल को महसूस करें और अगर दिल चाहे तो किसी अपने से भी बाँट लें।
Dhoka Shayari
कमबख्त दिल को अगर इश्क़ में लगाओगे,
लिख के ले लो, धोखा जरूर पाओगे..!
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पे खरे उतरे।
शायद देने के लिए कुछ नहीं था उनके पास
तो धोखा ही दे दिया !!
ज़िंदगी भर काम आया, जो सबक तुमने सिखाया,
में तो टूट सा गया था, पर आगे का रास्ता तुमने दिखाया…
बस इतनी खुशी है कि वह भी कोई मेरा अपना ही है
क्योंकि कोई ग़ैर धोखा दे ही नहीं सकता . . !!
बार-बार माफ़ तो किया जा सकता है
पर भरोसा सिर्फ एक बार ही होता है..
उन्होंने हमे आजमाकर देख लिया,
एक धोखा हमने भी खाकर देख लिया …
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बेहलाके देख लिया …
आखिर तुम भी आईने की तरह ही निकले,
जो भी सामने आया उसी के हो गए।
जिसकी चोट पर हमने मरहम लगाए,
हमारे लिए फिर उसने नए खंजर मंगाए..!
कुत्ता इसीलिए कुत्ता कहलाता है
क्योंकि वो वफ़ादार होता है,
धोखेबाज होता तो इंसान कहलाता
Dhoka Shayari in Hindi
वफ़ादार आज वो ही मिलेगा
जिसे धोखा देने का मौका ना मिला हो . . !!
बड़ी अजीब फितरत है अधूरे इश्क़ की,
किसी को तो धोखेबाज होना ही पड़ता है !
वो शख्स जो मेरे दिल के इतने क़रीब था
ना जाने वो किसका नसीब था.
खूब देखे होंगे आंसू खुशी के तुमने,
कभी मिलो हमसे,
तुम्हे गम की हँसी भी दिखाएंगे !!
पता नही कब खत्म होगी ये जिंदगी
सच में अब जीने का मन नही करता..!!
लम्हा लम्हा सांसे ख़तम हो रही है,
जिंदगी मौत के पहलू में सो रही है …
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह,
वो तो जमाने को दिखाने के लिए रो रही है … ।
तुमसे प्यार तो ना मिला,
ये धोखा ही निशानी है।
बरसों गुज़र गए पर,
अधूरी हमारी कहानी है।
दिल के अच्छे लोगों की कदर करना हमेशा तुम,
शकल की आड़ में अक्सर ही धोकेबाज़ होते हैं..!
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें,
उनमें पराये कम अपने ज्यादा मिलें।
Dhoka Shayari Hindi
खामोश! रहना ए दिल, यहा अक्सर,
प्यार में दिल जला करते है।।
जब ज़िंदगी से तुमने किनारा कर ही लिया है
तो मेरे दिल की ज़मीन को भी ख़ाली कर दे . . !!
कोई ऐसा ना मिला इस जमाने में जिसपे दिल लुटा देते,
हर एक शख्स ने धोखा दिया किस किस को भुला देते।
टूटे हुए दिल का दर्द वही समझ सकता है
जिसने कभी सच्चा प्यार किया हो..!!!
बेवफा तो वो खुद है,
पर इल्जाम किसी और को देते हैं,
पहले नाम था मेरा उनके लबों पर,
अब वो नाम किसी और का लेते हैं!
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
अफसोस तो ये है की मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही…
जबसे प्यार में धोका खाया है,
हर हुस्न वालों से डर लगता है …
पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे,
अभी उजालों से डर लगता है … ।।
पहले इश्क़ फिर धोखा फिर बेवफाई,
बड़ी तरकीब से एक इश्क़ ने तबाह कर दिया।
जो दिल में रहते हैं अक्सर वही धोखा देते हैं,
किसी मोमबत्ती के धागे को ही देख लो..!
गलती उसकी नहीं जो धोखा देता है,
बल्कि उसकी है जो धोखा देने वाले को मौका देता है..!
Dhoka Shayari in English
Tumse kiya tha jo vaada wo ab toot chuka hai
Jise apna samjha tha wo dhokha de chuka hai..!!!
Dhokha deti hai aksar masoom chehre ki chamak,
Har kaanch ke tukde ko heera nahi kehte.
Pyaar mein zakhm ka hisaab bahut puraana hai mere dost,
Zakhm de gaya koi zakhm bhar gaya koi
Nafrat ki duniya mein kaun kiska hota hai,
Dhokha wahi deta hai jis par bharosa hota hai..!
Dil ke zakhm bharte-bharte
Kab wo dil zakhmi kar gaye
Pata hi nahi chala.
Jeevan jeene ka mann nahi karta,
Saas lene ka mann nahi karta.
Tumse dhokha khane ke baad,
Kuch khane ka mann nahi karta.
Bas dil lagi thi use humse mohabbat kab thi,
Mahfil-e-gair se unko fursat kab thi…
Hum the mohabbat mein lut jaane ke kaabil,
Us ke waadon mein wo haqeeqat kab thi…
Tere khayalon se dhadkan ko chhupa ke dekha hai;
Dil-o-nazar ko bahut rula ke dekha hai;
Teri kasam tu nahi to kuch bhi nahi;
Kyonki maine kuch pal tujhe bhula ke dekha hai!
Apna keh ke apnon ko,
Badalne ki baat karte hain,
Bach ke rehna doston yahan dhokhebaaz,
Saath chalne ki baat karte hain!
Jeevan jeene ka mann nahi karta,
Saanas lene ka mann nahi karta,
Tumse dhokha khane ke baad,
Kuch khane ka mann nahi karta!!
Love Dhoka Shayari
जो दिल में आए वो सब करना पर
कभी किसी से अधूरा इश्क मत करना..!!
ख़ामोशी से दिल जला करते है,
नफरतों में हम पला करते है,
उसको क्या ही फ़र्क पड़ेगा….
जो किसी गैर की पीठ मला करते हैं।।।
वो मासूम चेहरा मेरे जेहन से निकलता ही नहीं,
दिल को कैसे समझाऊँ कि धोके-बाज था वो !
इस दिल को उसने काबू कर लिया है
उस धोखेबाज को तो हम भूल भी जाते
मगर इस दिल ने उसको कबूल कर लिया है . . !!
जनाब बड़ी अजीब आदत है इस अधूरे इश्क की
जिनसे दिल्लगी होती है उसी शख्स को धोखा देती है..!!
हम दोनों ही धोखा खा गए
हमने तुम्हें औरों से अलग समझा
और तुमने हमें औरों जैसा ही समझा…
क्या टूटा है अंदर अंदर क्यों चेहरा कुम्हलाया है…..
तन्हा तन्हा रोने वाले कौन तुम्हे याद आया है…..
ये नहीं ग़म के कसम अपनी भुलाई तुमने,
ग़म तो ये है कि रकीबों सी निभाई तुमने …
कोई रंजिश थी अगर तुमको तो मुझसे कहते,
बात आपस की थी सबको क्यों बताई तुमने …
तेरे बिन टूट कर बिखर जाएंगे,
तुम मिल जाओ तो गुलशन की तरह खिल जाएंगे
तुम ना मिली तो जीते जी मर जाएंगे
तुम्हे जो पा लिया तो मर कर भी जी जाएंगे।
हर भूल तेरी माफ की,
हर खता को तेरी भुला दिया,
ग़म ये है कि मेरे प्यार का,
तूने बेवफा बनके सिला दिया..!
धोखा खाने के बाद जो महसूस होता है, वो शब्दों से नहीं बयां होता
कई बार ऐसा लगता है कि किसी ने हमारे साथ मज़ाक किया हो। हम जिन पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, वही हमें सबसे बड़ा घाव दे जाते हैं। ऐसे में दिल की आवाज़ को कोई समझ नहीं पाता, मगर जब Dhoka Shayari Hindi में पढ़ते हैं, तो लगता है कि ये तो हमारे लिए ही लिखा गया है।
कभी-कभी शायरी कह देती है वो बात जो हम बोल नहीं पाते
हमारी वेबसाइट Shayarist.in पर हमें बहुत से मैसेज मिलते हैं – लोग कहते हैं कि उन्हें कोई शायरी पढ़कर रोना आ गया, क्योंकि वो उन्हीं की कहानी थी। सच कहें तो Dhoka Shayari सिर्फ अल्फाज़ नहीं, कई अधूरी मोहब्बतों का सच है। इसी वजह से हमने इस कलेक्शन में वो शेर शामिल किए हैं जो सीधा दिल को छूते हैं।
हर रिश्ता जो टूटा, वो गलत नहीं था — मगर हर धोखा दर्द देता है
कभी कोई मजबूरी में चला जाता है, तो कभी जान-बूझकर छोड़ दिया जाता है। मगर दिल को फर्क नहीं पड़ता — उसे बस जख्म ही लगता है। हमारी कोशिश रही है कि Dhoka Shayari in Hindi के ज़रिए आप उन भावनाओं को शब्द दे सकें, जो आपके अंदर दबे हुए हैं।
Shayari Dhoka
क्यों अनजाने में हम अपना दिल गवा बैठे,
क्यों प्यार में हम धोखा खा बैठे..!
तुम किसी की नही हो सकती,
मेने तुम पर, अपनी सबसे कीमती चीज लूटा कर देखी है…
चार किताबें पढ़कर यहां कुछ हासिल नहीं हुआ,
बिना धोखा खाए इस जहां में कोई काबिल नहीं हुआ..!
धोखा देना ही गर तेरी मज़बूरी था
तो घर के आँगन में
गुलाब का फूल लगाना क्या जरूरी था . . !!
मेरी ख़ामोशी देखकर यूँ हैरान क्यों हो दोस्तों,
कुछ नहीं है बस, भरोसा कर के धोखा खाया है।
ना बनाओ ताज मोहब्बत में
फना होने का इरादा भी नही
जिनसे है दिल्लगी उनका तो हमसे
बात करने का इरादा ही नही..!!
की मोहब्बत मोहब्बत बहुत करती हो कभी दिल लगाकर तो देखो,
पूरी ताकत लगा लो मेरी मोहब्बत के आस-पास आकर तो देखो…
मैंने नंबर आज तक नहीं बदला,
कभी कॉल लगाकर तो देखो … ।।
हैसियत ही नहीं थी
हमारी तुम्हें चाहने की
तभी तो कोशिश नहीं की
तुमने वापस लौट आने की।
उसके वादों का ज़िक्र मत करो
मैं शर्मिंदा हूँ भरोसा कर के।.
Dhoka Dene Wali Shayari
प्यार को प्यार मिल जाए, तो इंसान सवर जाता है,
और प्यार में धोखा मिल जाए तो, वही इंसान बिखर जाता है!!!
लोग धोखा हमेशा गलत इंसान से खाते हैं,
और बदला अच्छे इंसानों से लेते हैं..!
अर्ज किया है, तुमने हमें धोखा दिया मगर तुम्हे प्यार मिले,
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना तुम्हे कोई यार मिले !!
सोच समझ कर दोस्ती करना
आजकल दुश्मन भी
दोस्ती का चोला ओढ़ कर घूमते हैं . . !!
एक बेवफा इंसान को चाहने लगे थे हम इसीलिए
अपनों से और जिंदगी से दूर जाने लगे थे हम..!!!
खूबियां इतनी तो नहीं हम में कि,
तुम्हें कभी याद आएंगे,
पर इतना तो भरोसा है हमें खुद पर,
आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे…!!
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महंगा हो जाता है…
ईमानदारी का दाम कौन जाने,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है… ।।
जब ना किसी से मोहब्बत ना किसी से नफ़रत थी …
जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया मोहब्बत उससे हुई,
और नफ़रत सारी दुनिया से हो गयी …
मुझ पर हक तुमने उस दिन खो दिया था
जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था।
Shayari on Dhoka
एक वो है, जिन्हे हमारी खुशी से खुशी तक नहीं होती,
और एक हम हैं, जो उनके दर्द में तड़पा करते है…।।।
बहुत धोखा मिलता है उन लोगों को,
जो दिल के साफ होते हैं।
उसको भी धोखा दे गया कोई
जब पता चला कि वह गरीब है . . !!
जमाने से क्या कहूं यारों
जब अपनी मोहब्बत ने ही धोखा दिया है
जिसने किया था उम्र भर चलने का वादा
उसने ही हमें खुद से दूर किया है..!!!
बहुत तलाश किया पर कहीं गुम हो गए वो…
ढूंढने की कोशिश की पर नहीं मिले वो,
मैंने तो वफ़ा की लेकिन… उसके प्यार में शायद खोट था…
इसलिए तो किसी और के बाहों में खो गए वो…
दीवानगी का सितम तो देखो
कि धोखा मिलने के बाद भी
चाहते हैं हम उनको।
Dhoka Shayari Photo
एक बेवफा से हम प्यार कर बैठे है
अपना वक्त और अपनी जिंदगी से हार बैठे है..!!
खुशनसीब है वो जिसे प्यार में धोखा नहीं मिला,
हम तो वो बदनसीब हैं, जिसे रोने का मौका तक नहीं मिला।
वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से
मैं एतिबार न करता तो और क्या करता !!
तेरे आसुओं को गिरने से मेने रोका,
सब सुलझाना चाहा तो तूने टोका,
कुछ दिनों के लिए में दूर क्या हुआ,
मुखौटे के पीछे के सांप ने दे दिया धोखा..!!!
सब पूछते हैं तूने लिखना कैसे सीखा?
अब क्या बताऊँ धोखा खाया हुआ इंसान
क्या क्या नहीं सीख जाता . . !!
धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे,
कभी जानते ही नहीं थे
अब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे !
तू भी सादा है कभी चाल बदलता ही नहीं
हम भी सादा हैं इसी चाल में आ जाते हैं !!
Apno Se Dhoka Shayari
वक्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट पहुंचाए,
तो इंसान बाहर से ही नहीं अंदर से भी टूट जाता है!!
लगता है कोई धोखा खाने वाला हूँ
किसी ने बताया मेरे अपने मेरी तारीफ़ कर रहे थे . . !!
ये कलयुग है साहब यहां सात फेरों में रहकर
भी लोग एक दूसरे को धोखा दे जाते है..!!
धोखा खाने से अकल आती है और
मुझे अकलमंद बनाने की सारी ज़िम्मेदारी
मेरे अपनों ने उठा रखी है . . !!
सुना था अपने धोखा देते हैं,
मगर यकीन तब हुआ जब किसी अपने ने,
धोखा देकर यह साबित कर दिया
अपनो से धोखे बाजी करने वालो को
मैंने हमेशा गैरो की बाहो में घिरते देखा है..!!
हर रोज़ एक ख्वाब टूट जाने दे,
हर रोज़ यूँ ही खुद को रूठ जाने दे…
मेरी किस्मत में ही बेवफाई है,
दिल एक शीशा है
आज फिर फूट जाने दे …. ।।
दुनिया का उसूल है, जब तक काम है तब तक नाम है,
वरना दूर से ही सलाम है।
मतलबी दुनिया में मतलब एक अफ़साने हैं,
ज़रूरत पड़े तो लोगों के पास सिर्फ़ बहाने हैं।
धोखा देने वालों का अंदाज़ भी निराला है,
मतलब पूरा होते ही नजरें हटा लेते हैं..!
हर शब्द, हर शेर एक कहानी कहता है। इस कलेक्शन में जो Dhoka Shayari Hindi में दी गई है, वो सिर्फ़ अल्फाज़ नहीं, किसी का टूटा हुआ भरोसा है। कई बार इंसान कह नहीं पाता, मगर पढ़कर आंसू अपने आप निकल आते हैं।
अगर आपको भी किसी ने धोखा दिया है, तो इन शायरी को पढ़ना आपके लिए एक राहत बन सकता है। और अगर आप किसी को जताना चाहते हैं कि आपको कितना दर्द हुआ है, तो इन शेरों में आपके दिल की बात जरूर मिलेगी।
Frequently Asked Question
My Last Words
Dhoka Shayari उन जज़्बातों की आवाज़ है जो किसी ने सहकर भी नहीं कहे। हमने इस पोस्ट में दिल से वो शेर शामिल किए हैं जो हर टूटे हुए दिल का आईना हैं। अगर आपको इनमें से कोई शायरी छू गई हो, तो उसे दिल से महसूस कीजिए, और अगर चाहें तो शेयर करके दूसरों को भी अपनी कहानी समझाइए।
अगर ये शायरी आपके दिल को छू गई हो, तो कमेंट में ज़रूर बताइए और इसे अपने दोस्तों से शेयर करना न भूलिए।
Keep the emotions alive. Thanks for visiting Shayarist.in!